मोतिहारी के जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों का आंदोलन जारी, कड़ाके की ठंड में भूख हड़ताल पर बैठे छात्र
जवाहर नवोदय विधालय मोतिहारी के पिपराकोठी के छात्र-छात्राएं कड़ाके की ठंड में पिछले 40 घंटा से भूख हड़ताल पर बैठी है....हॉस्टल छोड़ खुले असमान की नीचे 40 घंटा से धरना पर बैठे हैं। प्रिंसिपल के मनमानी रवैया से नाराज छात्र-छात्रा शुक्रवार की रात्रि से अनशन के साथ धरना प्रर्दशन कर रहे हैं.....वही स्कूल प्रबंधक के द्वारा शनिवार को देर रात्रि में धमकी दे बच्चे को डराया जा रहा है।
घटिया खाना देने का आरोप
यहाँ बताते चले कि जवाहर नवोदय विधालय में बर्ग 6 से 12 वी तक पढ़ाई संचालित होती है जो पूर्णतः आवासीय विधालय है स्कूल के समिति के नियमो,बच्चे की समस्या एक नही सुनना,बच्चे के अभिभावकों के साथ बर्ताव अच्छा न करना,बच्चे के अभिभावक घर से खाना लाते है तो मनाही करना,हॉस्टल में घटिया खाना देने के साथ कई बातों से नाराज छात्र-छात्रा एक साथ अनशन और धरना प्रदर्शन पर बैठा है। मनमानी नही चलेगी,तानासाही नही चलेगी के साथ हमारी मांगे पूरी करो कि नारा छात्र-छात्रा लगा रहे है।
जवाहर नवोदय विधालय पिपराकोठी के प्रभारी प्राचार्य सुष्मिता सिंह जवाहर नवोदय विद्यालय ने बताई छात्र-छात्रा की कुछ मांगे है जो कुछ जायज है कुछ मांगे समिति के नियमो के विरूद्ध है।धरना और अनशन पर बैठे छात्र-छात्रा से बातचीत की जा रही है जल्द ही सभी बच्चों को भोजन करा दी जाएगी।
dhananjaykumarroy